ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के गिरार थाना क्षेत्र के ग्राम सेमर खैरा में सोमवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। 26 वर्षीय राजबाई का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
राजबाई की शादी सात साल पहले हरि सिंह लोधी से हुई थी। लेकिन अब उसके जीवन का अंत बेहद रहस्यमयी हालात में हुआ। मृतका के भाई उमेश लोधी ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमेश का कहना है कि उसकी बहन को संतान न होने की वजह से अक्सर प्रताड़ित किया जाता था।
मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले के जमुनिया गांव से ललितपुर पहुंचे उमेश ने दावा किया कि सोमवार को उसकी बहन के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे फंदे से लटका दिया गया।
घटना के बाद मृतका का पति और अन्य ससुरालीजन फरार हो गए, सिर्फ सास घर पर मौजूद मिली।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com