ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के ग्राम रानीपुरा में जमीन विवाद ने सोमवार रात हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कुल 7 लोग घायल हो गए।
तुलसी अहिरवार ने बताया कि उनके चचेरे चाचा 8 से ज्यादा लोगों को लेकर घर में घुसे और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान उनके पिता चिप्पे (58), भाई प्रकाश, भागचंद्र, पत्नी प्रीति और बहू दीपा गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर और दो बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस झगड़े में उनके भी दो लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
राजघाट चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com