सागर के महुआखेड़ा गांव में पुलिस पर हमला, आरोपी खेत से फरार

आशुतोष नायक
0

सागर न्यूज़। सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। 27 मार्च की शाम करीब 5 बजे चार सदस्यीय पुलिस दल आरोपियों की तलाश में गांव पहुंचा था। घर पर कोई न मिलने पर टीम खेत की ओर गई, जहां आरोपियों ने घेरकर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को लाठियों से पीटा और पथराव किया गया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।



पुलिस पर हमले के बाद गांव में सन्नाटा


वारदात के बाद पुलिस बल गांव में पहुंचा, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। गांव में भय का माहौल है। ग्रामीण कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। घटना के पांच दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



आरोपियों की दहशत, ग्रामीण बोले— कुछ कह नहीं सकते


ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। वे पहले भी पुलिस, वन विभाग और चुनावी पोलिंग पार्टियों पर हमले कर चुके हैं। गांव में उनका इतना डर है कि लोग उनके खिलाफ कुछ भी कहने से कतराते हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि जब पुलिस खेत में पहुंची, तब आरोपियों ने टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। एक जवान को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की। किसी तरह पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भागे और गाड़ी तक पहुंचे।


खेत में मिला संघर्ष के निशान, जली हुई फसल और टूटा सामान


खेत में संघर्ष के निशान दिखे। कुछ जगह फसल कटी हुई थी, तो कुछ जली हुई पड़ी थी। वहीं एक झोपड़ी में सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। पास में एक टूटा हुआ पलंग और फैला हुआ आटा भी नजर आया। यह सब बताता है कि यहां कुछ समय पहले मारपीट और हंगामा हुआ था।


पुलिस पर पहले भी कर चुके हैं हमले


ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अक्सर मारपीट, चोरी और लूट जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं। इससे पहले भी वे पुलिस, वन विभाग और पोलिंग पार्टियों पर हमला कर चुके हैं। एक बार तो आरोपियों ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हंसिए से हमला कर दिया था। पुलिस हर बार उन्हें पकड़कर ले जाती है, लेकिन कुछ दिन बाद वे छूटकर वापस आ जाते हैं और फिर लोगों को धमकाते हैं।


गांव में पुलिस तैनात, 8 आरोपी गिरफ्तार


वारदात के बाद से गांव में पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है। हर घंटे गांव में पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं और आसपास के इलाकों में भी दबिश दी जा रही है। अब तक दो महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी हल्लू घोषी, रामजी घोषी, वीरेंद्र घोषी, रामस्वरूप घोषी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top