बुंदेलखंड राज्य की मांग तेज, झांसी में पीएम और मंत्रियों का पुतला दहन

आशुतोष नायक
0

झांसी में बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। बुधवार को बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय और उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पुतला जलाकर विरोध जताया। यह प्रदर्शन कचहरी चौराहा पर किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।



सांसदों पर साधा निशाना

भानु सहाय ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के 9 सांसदों को 17 मार्च को चेतावनी दी गई थी कि वे 15 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अलग राज्य की मांग उठाएं। लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो 16वें दिन प्रधानमंत्री और मंत्रियों के पुतले जलाने का निर्णय लिया गया।

प्रदर्शनकारियों का आक्रोश

प्रदर्शन के दौरान भानु सहाय ने एक बड़े बांस पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री की तस्वीर वाला बैनर लगाया और उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती और बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा नहीं मिलता, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

फिर होगा प्रदर्शन

भानु सहाय ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो अगले लोकसभा सत्र की शुरुआत में फिर से 9 सांसदों सहित प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार बुंदेलखंड को अलग राज्य नहीं बनाती।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top