टीकमगढ़-सागर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल के पास शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। महाकाल कंपनी की दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में 10 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्वालियर से सागर जा रही बस की सामने से आ रही दूसरी बस से क्रॉसिंग के दौरान भिड़ंत हो गई। टक्कर के झटके से एक बस संतुलन खोकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस के शीशे टूटकर सड़क पर बिखर गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों की सूची
पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें –
-
रामकली (32), पत्नी गोरेलाल अहिरवार
-
भूमानी बाई (22)
-
लखन अहिरवार (24)
-
गोकुल अहिरवार (20)
-
मनोज अहिरवार (23)
-
प्रेम बाई (27), पत्नी जीवन
-
शीला (40), पत्नी राजू अहिरवार
-
गणेशी अहिरवार (34)
-
नंदकिशोर (30)
-
मोनू (40), पिता राकेश सोनी
गनीमत रही, कोई जनहानि नहीं
बस में सवार यात्री नंदकिशोर ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 40 से ज्यादा यात्री थे। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
पुलिस जांच में जुटी
बड़ागांव थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दोनों बसें महाकाल कंपनी की थीं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ या तकनीकी खराबी के कारण।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com