ललितपुर जिले के गौना गांव में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 7:30 बजे, बड़ी बहू प्रजापति घर में चाय बना रही थीं, तभी रसोई में रखा गैस सिलेंडर अचानक आग पकड़ लिया। महिला ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलने लगीं। स्थिति बिगड़ती देख वह घर से बाहर निकल आईं।
विस्फोट से हिला इलाका
आग की लपटें देख गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान सिलेंडर में जबरदस्त धमाका हो गया, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया।
परिवार के लोग सुरक्षित
पीड़िता के बेटे राजेश प्रजापति ने बताया कि उनकी मां और उन्होंने मिलकर आग को काबू में लाने की कोशिश की, लेकिन वह बेकाबू हो गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। ग्राम प्रधान उदय राजा के अनुसार, हादसे में भारी नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
नाराहट थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। वहीं, स्थानीय निवासी आदित्य राजा ने कहा कि अगर धमाका ज्यादा बड़ा होता, तो आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com