झाँसी न्यूज़ | झांसी के एक परिवार की खुशियों पर पहले ही दुखों का पहाड़ टूट चुका था, अब हादसे ने बचा-खुचा सहारा भी छीन लिया। बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने प्रयागराज जा रहा परिवार फतेहपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में मां, पिता, जीजा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इंजीनियर बेटे की पत्नी और 12 वर्षीय भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं।
![]() |
आदित्य के माता-पिता रामकुमार भार्गव और मां कमलेश |
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर फतेहपुर जिले के सुजानीपुर मोड़ के पास हुआ। कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी। हाईवे किनारे खड़े डंपर को ड्राइवर समय रहते देख नहीं सका और कार पीछे से जाकर उसमें टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
![]() |
आदित्य की पत्नी चारु , गंभीर रूप से घायल |
हादसे के शिकार कौन-कौन थे
कार में झांसी के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार भार्गव (62), उनकी पत्नी कमलेश भार्गव (58), दामाद पराग चौबे (50), ड्राइवर शुभम (35), बहू चारू और 12 साल का पोता काश्विक सवार थे। टक्कर के बाद चार लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत खागा के मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। बहू चारू और पोते काश्विक की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक हफ्ते पहले बेटे की नदी में डूबकर मौत
इस परिवार पर यह दूसरी बड़ी चोट थी। रामकुमार भार्गव का छोटा बेटा आदित्य भार्गव नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। वह अपनी पत्नी चारू के साथ वहीं रहता था। 12 अप्रैल को आदित्य अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकाल दर्शन के बाद ओंकारेश्वर पहुंचा था। वहां ब्रह्मपुरी घाट पर स्नान करते समय वह नर्मदा नदी में डूब गया। चार दिन की तलाश के बाद 16 अप्रैल को उसका शव मिला। 17 अप्रैल को उसका अंतिम संस्कार झांसी में किया गया। उसी की अस्थियां लेकर परिवार प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था, जहां यह हादसा हो गया।
![]() |
आदित्य की 12 अप्रैल को नर्मदा नदी में डूबने से मौत हुई थी |
आदित्य की जिंदगी और परिवार
रामकुमार भार्गव रेलवे में CTI रह चुके हैं और 2014 में रिटायर हुए थे। उनका बेटा आदित्य एमएनसी में इंजीनियर था और पत्नी चारू भी एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी। आदित्य के बड़े भाई शैलेन्द्र घर पर ही रहते हैं और उनकी पत्नी कैंसर से जूझ रही हैं। बहन निधि की शादी हो चुकी है। इस हादसे में निधि के पति पराग चौबे की भी मौत हो गई।
हाईवे पर लगा जाम, जेसीबी से हटाई गई कार
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और ट्रैफिक सामान्य कराया। पुलिस ने बताया कि डंपर काफी देर से सड़क किनारे खड़ा था और उस पर कोई संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे, जिससे तेज रफ्तार में आने वाली कार को वह नजर नहीं आया। हादसे की जांच की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com