झांसी न्यूज़। "मर जाऊंगी पर मायके नहीं जाऊंगी" – यह कहकर झांसी की एक महिला तीन दिन तक भूखी-प्यासी ससुराल के दरवाजे पर बैठी रही। इस दौरान ससुराल के लोग ताला लगाकर फरार हो गए। घरेलू कलह और दहेज विवाद के चलते ससुरालियों ने उसे घर से बाहर कर दिया था। मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजरवारा गांव का है।
एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि 20 लाख रुपये दहेज लेने के बाद वे 5 लाख रुपये और मांग रहे थे। पैसे न मिलने पर उसे प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया।
महिला ने बताया कि तीन दिन तक वह चौखट पर बैठी रही, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। अंत में जब मामला चर्चा में आया तो ससुराल वाले घर लौटे और उसे वापस ले गए।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि दो माह की गर्भवती होने पर उसे दवा देकर गर्भपात करा दिया गया। इसके बाद वह बीमार हो गई और मायके वालों ने उसका इलाज कराया।
पीड़िता अब इंसाफ की मांग कर रही है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और जांच जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com