ललितपुर : पड़ोसी बच्चे ने 6 साल के मासूम को बेरहमी से मारा, प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान , मौत

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के बिनय कटोरन गांव में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम 6 साल के मासूम पर पड़ोस में रहने वाले 12 साल के लड़के ने बेरहमी से हमला कर दिया। बच्चे के कपड़े उतारकर उसके शरीर पर कई गहरे जख्म किए और प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया। इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।



गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

परिजन घायल बच्चे को लेकर पहले जखौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।

घटना के वक्त माता-पिता खेत में थे

मृतक के पिता सुजान ने बताया कि घटना के समय वे गेहूं काटने खेत गए थे। घर में बच्चे अकेले थे। इसी दौरान पड़ोस का 12 साल का लड़का वहां आया और इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।



पहले पड़ोसी ने झूठ बोला, बाद में बच्चे ने कबूला गुनाह

जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो पड़ोसी ने पहले कहा कि उसे बिल्ली ने काटा होगा। लेकिन जब परिजनों ने ध्यान से देखा तो कपड़े सुरक्षित थे, जिससे शक हुआ। सख्ती से पूछने पर 12 साल के लड़के ने कबूल किया कि गुस्से में उसने बच्चे को काटा था।

परिजनों ने दी पुलिस में शिकायत

परिजनों ने जखौरा थाने में तहरीर दी। आरोपी का परिवार भी शुरुआत में अस्पताल तक साथ गया, लेकिन बाद में भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top