दतिया न्यूज़ | दतिया के इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में बाइक चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीमार साले से मिलने आया युवक, बाहर निकला तो बाइक गायब
ग्वालियर के कैयौदा गांव निवासी रविंद्र वंशकार (30) सोमवार को अपने बीमार साले से मिलने इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस (MP07-JZ-0630) अस्पताल के गेट के सामने खड़ी की थी। जब वे कुछ देर बाद लौटे तो बाइक वहां नहीं थी।
बाइक खोजता रहा पीड़ित, कोई सुराग नहीं मिला
रविंद्र ने बताया कि यह बाइक उनके मामा प्रीतम सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। चोरी होने के बाद उन्होंने इंदरगढ़ बाजार और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला।
सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की पहचान करने में जुटी है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com