ललितपुर न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस जोरशोर से मनाएगी। तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने की।
इस दिन बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जिला कार्यालय में रोशनी की जाएगी और कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि कार्यालय को विशेष रूप से सजाया जाएगा, मिठाई वितरण होगा और भव्य चित्र प्रदर्शनी लगेगी।
7 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर बैठक करेंगे। 7 से 12 अप्रैल तक मंडल से ऊपर के पदाधिकारी गांवों का दौरा कर लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
बैठक में श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी), सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com