गेहूं के खेत में आग, 36 किसानों की फसल खाक

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़। जालौन के माधौगढ़ तहसील के डिकौली गांव में दोपहर के समय गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। गर्मी और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप ले लिया। इस भीषण आग में 36 किसानों की फसल जलकर राख हो गई।



10 हेक्टेयर फसल स्वाहा


आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बावजूद फसल को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 10 हेक्टेयर से ज्यादा फसल जल चुकी थी।


किसानों को मिलेगा मुआवजा


प्रभावित किसानों में दिलीप, संतोष, मुहर सिंह, भगवानदीन और भुलाल समेत कई किसान शामिल हैं। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। लेखपाल कल्पना और निशा यादव ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट मंडी सचिव को भेज दी है, जिससे किसानों को जल्द राहत मिल सके।


आग के कारणों की जांच जारी


दमकल विभाग की सतर्कता से आग को आगे बढ़ने से रोका गया और आसपास के खेतों की फसल बचा ली गई। फिलहाल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top