बबूल के पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या?

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़। जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनवई में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका कांति देवी मंगलवार सुबह अपनी देवरानी खुशबू के साथ खेत में फसल काटने गई थी, लेकिन दोपहर बाद वह लापता हो गई।



शाम करीब चार बजे खुशबू अकेली घर लौटी और बताया कि कांति देवी खेत पर नहीं मिली। इस पर पति शिवराम पाल और परिवार के अन्य लोग उसकी तलाश में निकले। करीब छह बजे गांव के पास एक बबूल के पेड़ से कांति देवी का शव साड़ी और गमछे के सहारे लटका मिला।


शिवराम पाल मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। उनके 18 साल का बेटा अंशुल है, जबकि बेटी अंजू की शादी हो चुकी है। शिवराम का कहना है कि यह हत्या का मामला है, क्योंकि कांति देवी के कान के झुमके और नाक का सोने का फूल गायब हैं।


सूचना मिलते ही कोटरा थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top