झांसी : खेत में आग से 40 क्विंटल गेहूं राख, किसान को भारी नुकसान

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव में एक किसान की गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर जल गई। किसान जितेंद्र अहिरवार ने अपनी 2 एकड़ जमीन में गेहूं की फसल उगाई थी, जिसे कटाई के बाद थ्रेसिंग के लिए खेत में रखा गया था। लेकिन अचानक आग लगने से पूरी फसल राख में बदल गई।


गांव वालों ने की आग बुझाने की कोशिश, लेकिन नहीं बची फसल

शाम के समय खेत से धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। खेत में ट्यूबवेल से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ ही देर में बिजली चली गई, जिससे ट्यूबवेल बंद हो गया और पानी आना बंद हो गया। ऐसे में ग्रामीण बेबस हो गए।

फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक सब खत्म

ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और पूरी फसल जलकर राख हो गई थी। किसान जितेंद्र ने बताया कि इस फसल से 40 क्विंटल गेहूं निकलने की उम्मीद थी, लेकिन आग ने सब बर्बाद कर दिया।

1 लाख का नुकसान, किसान को राहत की आस

किसान जितेंद्र अहिरवार का कहना है कि इस आग से उन्हें करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें किसी तरह की राहत मिल सके। गांव के अन्य किसानों ने भी प्रशासन से मांग की है कि जितेंद्र को मुआवजा दिया जाए।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top