निवाड़ी में बैंक घोटाला : शाखा प्रबंधक पर गड़बड़ी के आरोप

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़। निवाड़ी जिले के सहकारी केंद्रीय बैंक, पृथ्वीपुर शाखा में बड़ा घोटाला सामने आया है। शाखा प्रबंधक संजय अग्निहोत्री पर सरकारी धन में हेरफेर और चेक में छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।



क्या है पूरा मामला?


विरौराखेत निवासी मुकेश सिंह दांगी ने शिकायत की थी कि संजय अग्निहोत्री ने बैंक के चेक में छेड़छाड़ कर अधिक पैसा निकाला। इसमें पूर्व समिति प्रबंधक भगवानदास यादव, विक्रेता रमेश यादव और चौकीदार गुलझारी कड़रे की भी मिलीभगत पाई गई।



जांच में क्या मिला?


वेतन में हेरफेर: रमेश यादव को 32,000 की जगह 48,000 रुपये और गुलझारी कड़रे को 16,000 की जगह 24,000 रुपये दिए गए।


साक्ष्य छुपाने की कोशिश: जांच दल के पहुंचने पर संजय अग्निहोत्री भाग गए, बाद में रिकॉर्ड दिखाने से भी मना किया।


धोखाधड़ी के सबूत: चेक में गड़बड़ी और गलत तरीके से पैसे निकालने के दस्तावेज मिले।



अब क्या होगा?


संजय अग्निहोत्री के निलंबन की सिफारिश।


धोखाधड़ी और कूटरचना के तहत FIR दर्ज करने की तैयारी।


बैंक में वित्तीय सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत।


प्रशासन अब इस घोटाले पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।


(सौरभ गंगेले की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top