निवाड़ी जिले के सहकारी बैंक में हुए बड़े घोटाले को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। टीकमगढ़ जिला सहकारिता विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि वह घोटाले से जुड़े सभी तथ्यों की पड़ताल कर 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करे।
पहले क्या हुआ था?
निवाड़ी जिले के सहकारी बैंक में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें पिछले कई महीनों से सामने आ रही थीं। बैंक के पूर्व प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे। कहा जा रहा था कि इन अधिकारियों ने बैंक की राशि का दुरुपयोग किया और कई वित्तीय लेन-देन में हेरफेर किया। जब यह मामला उजागर हुआ, तो स्थानीय लोगों और जमाकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।
प्रशासन ने क्यों दिया जांच का आदेश?
शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए सहकारिता विभाग ने मामले की विस्तृत जांच कराने का निर्णय लिया। अब टीकमगढ़ जिला सहकारिता विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
क्या होगी अगली कार्रवाई?
सहकारिता विभाग की टीम बैंक के सभी रिकॉर्ड की जांच करेगी।
पुलिस को 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
यदि अनियमितताओं की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
प्रशासन का बयान
सहकारिता विभाग का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
(सौरभ गंगेले की रिपोर्ट) Bundelivarta.com