ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र में सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 323 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें मलखान,नरेन्द्र, चंद्रपाल और अरविंद सिंह और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पीड़ित शिक्षक ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर बताया कि हमलावरों ने न केवल उन्हें शारीरिक चोट पहुंचाई, बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। घटना के बाद स्कूल के अन्य शिक्षकों और छात्रों में भय का माहौल बन गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी पक्ष की भूमिका की जांच की जा रही है, साथ ही विद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
इस हमले के बाद क्षेत्र के शिक्षक संघों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।