सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पीड़ित के भाई छोटू जाटव ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 मार्च की रात करीब 11:45 बजे छह लोगों ने उसके भाई आशाराम जाटव पर हमला किया। आरोपियों ने आशाराम को घर के बाहर जमीन पर गिराकर चाकुओं से वार किए, जिससे उसके पेट, हाथ और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस की कार्रवाई
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहनबाज कुरैशी (20), सूरज अहिरवार (22), सोनू अहिरवार (24) और मोहित सेन (20) शामिल हैं, जो सभी सुभाषनगर वार्ड के निवासी हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनू अहिरवार के खिलाफ पहले से तीन और सूरज अहिरवार के खिलाफ एक मामला दर्ज है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।