झांसी: पेट्रोल पंप पर CNG सिलेंडर फटने से हड़कंप, कर्मचारी का पैर टूटा

आशुतोष नायक
0

गैस रिसाव से उछलता सिलेंडर बना खतरा, पाइप-कुर्सियां भी टूटीं

झांसी में रविवार को एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो गया। शहर के इलाइट चौराहा स्थित आनंद पेट्रोल पंप पर CNG गैस का काम चल रहा था, तभी अचानक एक सिलेंडर का वॉल्व खुल गया और गैस रिसाव शुरू हो गया। गैस के दबाव से सिलेंडर बेकाबू होकर हवा में उछलने लगा और इधर-उधर टकराने लगा।

हादसे में पंप कर्मचारी कालका प्रसाद कुशवाहा (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से घूमते सिलेंडर ने उनके पैर में टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़े और उनका पैर टूट गया। सिलेंडर की टक्कर से पेट्रोल पंप पर रखी कुर्सियां, टेबल और लोहे के पाइप तक टूट गए।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर CNG गैस लाइन का काम चल रहा था, जिसके लिए दिल्ली से आई एक टीम काम कर रही थी। इसी दौरान एक सिलेंडर का वॉल्व अचानक खुल गया और तेज दबाव से गैस लीक होने लगी। गैस का दबाव इतना ज्यादा था कि सिलेंडर हवा में उछलने लगा और चारों तरफ घूमते हुए लोगों व सामान से टकराने लगा।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। घायल कर्मचारी को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पेट्रोल पंप संचालक राजू आनंद ने बताया कि CNG पाइपलाइन के काम के दौरान वॉल्व खुलने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, किसी बड़ी जनहानि से पहले स्थिति को संभाल लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top