हमीरपुर: राठ कस्बे से दिल्ली जा रही एक महिला के बैग से करीब 14 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला जब दिल्ली पहुंची और बैग खोला, तो वह नीचे से फटा हुआ मिला और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब थे।
शादी से लौट रही थी महिला, रास्ते में हुआ हाथ साफ
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 की रहने वाली कलेश ने राठ कोतवाली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को वह महोबा जिले के नैपुरा गांव में अपनी बहन के देवर की शादी में शामिल होने गई थीं। शादी के बाद राठ बस स्टैंड से उन्होंने अपनी बहन वीरवती और बेटे करन के साथ दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस पकड़ी।
कलेश के अनुसार, बस यात्रा के दौरान दो जगह बस रुकी, लेकिन उन्हें किसी संदिग्ध हरकत का अंदाजा नहीं हुआ। जब वे दिल्ली पहुंचीं और अपना बैग चेक किया, तो वह नीचे से कटा हुआ मिला। बैग में रखे 8 तोला सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी के गहने और 8 हजार रुपये नकद गायब थे। चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
चोरी की जानकारी मिलते ही कलेश ने राठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बस यात्रा के दौरान संभावित संदिग्धों और ठहराव वाले स्थानों की पड़ताल कर रही है।
रोडवेज बसों में चोरी की घटनाएं बढ़ीं
रोडवेज बसों में यात्रियों के बैग से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सफर के दौरान अपने सामान पर विशेष ध्यान दें और कीमती वस्तुएं सुरक्षित स्थान पर रखें।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com