झांसी में दर्दनाक हादसा: बैंक परीक्षा देने जा रही महिला की मौत, देवर गंभीर रूप से घायल

आशुतोष नायक
0

झांसी में हुए एक सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही महिला की जान चली गई, जबकि उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक से झांसी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि देवर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बैंक परीक्षा देने निकली थी महिला, रास्ते में हुआ हादसा

हादसा बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल गेट के पास हुआ। मृतका की पहचान रजनी (24) पत्नी गजराज अहिरवार के रूप में हुई है। वह ललितपुर जिले के बार थाना क्षेत्र के करमई गांव की रहने वाली थी। हादसे में उसका देवर रामजीवन भी घायल हुआ है।

परिजनों ने बताया कि शनिवार को झांसी में रजनी का बैंक का पेपर था। इसलिए वह अपने देवर के साथ बाइक से झांसी जा रही थी। जैसे ही वे बबीना के बीएचईएल गेट के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान तोड़ा दम, देवर की हालत नाजुक

हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने रजनी को बचाने की कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, रामजीवन की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

शादी को दो साल हुए थे, घर में छाया मातम

रजनी बीटीसी कर रही थी और उसका विवाह करीब दो साल पहले गजराज अहिरवार से हुआ था। दोनों की अभी कोई संतान नहीं थी। रजनी की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। पति गजराज झांसी की एक प्राइवेट बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। पत्नी की असमय मौत से वह गहरे सदमे में हैं।

पुलिस ने ट्रक जब्त कर शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top