झांसी में तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में हाईवे पर परगहना बंबा के पास रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। अमरा गांव के रहने वाले किसान मंशाराम दोहरे (58) अपने खेत से लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।



सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला शव, गांव में फैला शोक


सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उन्होंने सड़क किनारे मंशाराम दोहरे का शव पड़ा देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना परिजनों को दी गई। पिता की मौत की खबर मिलते ही उनके बेटे सत्यप्रकाश (30) और रघुवीर (26) मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।


पुलिस जांच में जुटी, अज्ञात वाहन की तलाश जारी


सूचना पर मोंठ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, गांव में भी मातम पसरा हुआ है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top