महोबा के चरखारी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से तीन छात्र घायल हो गए। यह हादसा मदारन देवी मंदिर के पास हुआ, जब छात्र अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे थे।
बजरिया मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय अंकित (पिता प्रदीप), 17 वर्षीय नीरज (पिता राजेश) और 18 वर्षीय अंकित (पिता कपिल साहू) संत जोसेफेस स्कूल में परीक्षा देने निकले थे। इसी दौरान उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छात्रों ने अपनी परीक्षा दी। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घायल छात्र अंकित ने बताया कि ऑटो बहुत तेज आ रहा था और अचानक उनकी बाइक से टकरा गया।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com