दतिया के इंदरगढ़ में रहस्यमयी मौत: 25 पक्षी मृत मिले, जहर खाने की आशंका

आशुतोष नायक
0

दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में शुक्रवार शाम को अचानक बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हो गई। थाने के पीछे और तहसीलदार आवास के पास करीब 20 से 25 कौए और बगुले मृत अवस्था में मिले।




घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक डॉ. विजय शर्मा और नगर परिषद के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे। विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शुरुआती जांच में किसी वायरल बीमारी की संभावना से इनकार किया।


डॉ. शर्मा का कहना है कि संभवतः पक्षियों ने किसी एक ही स्थान पर जहरीला पदार्थ खाया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई। दो पक्षियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जबकि बाकी को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।


अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top