दतिया के डबरा से शटरिंग का सामान लेकर दतिया के छीकाऊ गाँव जा रहे चार युवकों में से एक, बुधवार सुबह धीरपुरा नहर में नहाने उतरा, लेकिन तेज बहाव में डूबने लगा।
बड़ोंध कला, डबरा निवासी छोटू के डूबने की खबर मिलते ही उसके साथी प्रमोद वंशकार और सतीश अहिरवार ने तुरंत नहर में छलांग लगा दी और उसे बचाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने भी पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह जाट के अनुसार, पुलिस टीम मौके पर पहुँची और युवक को निजी वाहन से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे दतिया रेफर किया गया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है। चारों युवक पिकअप वाहन से यात्रा कर रहे थे।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com