नशा मुक्ति अभियान की उड़ाई धज्जियां, भ्रष्टाचार के लगे आरोप

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | पलेरा जनपद पंचायत में तैनात उपयंत्री प्रमोद चतुर्वेदी का सिगरेट पीते हुए वीडियो सामने आया है। सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद वे खुलेआम सिगरेट के कश लगाते दिखे, जिससे प्रशासन के नशा मुक्ति अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।


फिल्मी अंदाज में उड़ाया धुआं, प्रशासन को दी चुनौती

जानकारी के मुताबिक, उपयंत्री प्रमोद चतुर्वेदी को पलेरा जनपद में बराना सेक्टर और बम्होरी कला सेक्टर का प्रभार दिया गया है। लेकिन वे अपनी जिम्मेदारियों की बजाय नवाबी शौक पूरा करने में लगे हुए हैं। सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते हुए उनका वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

भ्रष्टाचार के आरोप, कमीशनखोरी की भी शिकायतें

सूत्रों की मानें तो प्रमोद चतुर्वेदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी हैं। उनके कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यों में अनियमितताएं सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि वे सरपंचों से 5% कमीशन लिए बिना कोई काम नहीं करते। उनके पास कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति होने की भी चर्चा है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

जिले में कलेक्टर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जब सरकारी कर्मचारी ही इस अभियान का मजाक बनाते नजर आएंगे, तो सफलता कैसे मिलेगी? जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रमोद चतुर्वेदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही पर लगाम लगाई जा सके।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top