ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के बतख चौराहे पर बुधवार रात तेज रफ्तार टैक्सी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में डुमरऊ निवासी 25 वर्षीय अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ, और घुटने की हड्डी बाहर आ गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजय बाजार की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार टैक्सी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिर पड़े और उनके पैर से तेज़ी से खून बहने लगा।
स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय निवासी सुरेंद्र रैकवार और अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
टैक्सी जब्त, चालक फरार
कोतवाली पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद टैक्सी चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने टैक्सी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com