झांसी : जींस-टॉप में आई लड़की ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम!

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के इलाईट चौराहे पर स्थित हिमालया वेलनेस सेंटर में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। जींस-टॉप पहने एक युवती और उसका साथी दुकान में घुसे, कुछ देर बातों में उलझाया और फिर गुल्लक से 6 हजार रुपए पार कर गए। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।



ऐसे दिया वारदात को अंजाम


स्टोर संचालक लोकेंद्र विश्वकर्मा के मुताबिक, मंगलवार को एक युवती और युवक दुकान में पहुंचे। युवती ने चालाकी से प्रोडक्ट की जानकारी पूछकर उन्हें काउंटर से हटा दिया। इसी दौरान युवक ने गुल्लक खोलकर चोरी को अंजाम दिया। पहले तो उसने पैसे निकालकर काउंटर पर फेंक दिए, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद दोबारा आया और पैसे उठाकर जेब में रख लिए। फिर मौका देखते ही दोबारा गुल्लक खोला और शेष रकम भी निकाल ली।



20 मिनट के बाद खुला राज


दुकानदार को चोरी की भनक तब लगी जब उसने 20 मिनट बाद गुल्लक चेक किया। रुपए गायब देखे तो तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें युवक की हरकतें साफ नजर आईं। इसके बाद थाने में तहरीर दी गई।


दूसरी दुकान में भी कर चुके वारदात


पुलिस जांच में सामने आया कि यही दोनों आरोपी सदर बाजार की एक कपड़े की दुकान में भी चोरी कर चुके हैं। वहां का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही इन शातिर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top