झांसी न्यूज़ | वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री से अश्लील हरकत और आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन ने आरोपी टीटीई को ट्रेन ड्यूटी से हटाकर पार्सल विभाग में भेज दिया है।
यात्रा के दौरान हुई घटना
यह मामला 11 मार्च का है, जब एक महिला यात्री बांदा से झांसी के लिए ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर कर रही थी। यात्रा के दौरान टिकट चेकिंग के लिए आए टीटीई रामलखन मीना ने महिला का टिकट देखा और चला गया। लेकिन कुछ देर बाद जब ट्रेन कुलपहाड़ स्टेशन के पास पहुंची, तो वही टीटीई दोबारा आया और उसने महिला यात्री के साथ गलत व्यवहार किया।
महिला यात्री ने आरोप लगाया कि टीटीई ने उसे घूरा, भद्दे इशारे किए और जब उसने नजरअंदाज किया, तो कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश आने लगे।
कैसे पकड़ा गया टीटीई?
शुरुआत में महिला को समझ नहीं आया कि ये मैसेज कौन भेज रहा है। लेकिन जब उसने ट्रू कॉलर ऐप से नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह नंबर उसी टीटीई रामलखन मीना का था, जो ट्रेन में ड्यूटी कर रहा था। जब उसने व्हाट्सएप पर नंबर की प्रोफाइल फोटो देखी, तो शक पूरी तरह से पक्का हो गया।
झांसी स्टेशन पहुंचने पर महिला यात्री ने रेलवे अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की। जांच में खुलासा हुआ कि टीटीई ने महिला का नंबर उसकी टिकट से हैंड हेल्ड मशीन के जरिए लिया था और फिर उसका दुरुपयोग किया।
रेलवे ने की कार्रवाई
महिला यात्री की शिकायत के बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी टीटीई को ट्रेन ड्यूटी से हटा दिया और उसे झांसी रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में भेज दिया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में सख्त जांच होगी और दोषी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
महिला सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रेल यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन ऐसे मामले इन दावों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं। रेलवे में काम कर रहे कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वे यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखें, लेकिन जब जिम्मेदार अधिकारी ही इस तरह की हरकतें करें, तो महिला यात्रियों का भरोसा टूटता है।
रेलवे प्रशासन का बयान
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ मनोज सिंह ने कहा कि "यात्रियों की निजी जानकारी का दुरुपयोग करना गंभीर मामला है। यदि टीटीई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com