ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किसान को अफीम की अवैध खेती करते हुए पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देश पर थाना बार पुलिस ने गांव सेमरा बुजुर्ग में छापा मारकर यह कार्रवाई की। मौके से बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे और फल जब्त किए गए हैं।
खेत में उगाई जा रही थी अफीम
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि गांव सेमरा बुजुर्ग के बाहरी इलाके में एक खेत में नशीले पदार्थों की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। खेत की तलाशी लेने पर अफीम के सैकड़ों पौधे और फल पाए गए।
जब पुलिस ने खेत के मालिक से पूछताछ की, तो उसकी पहचान रक्षपाल सिंह के रूप में हुई, जो फूल सिंह का पुत्र है। पूछताछ में रक्षपाल ने कबूल किया कि उसने पहली बार अफीम की खेती की थी और इसे बेचने की योजना बना रहा था।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस टीम ने मौके से 168 छोटे-बड़े अफीम के फल और 165 हरे पौधे जब्त किए। आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह के अलावा उपनिरीक्षक मान सिंह, अर्जुन सिंह और दिनेश कुमार त्रिपाठी की टीम शामिल थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध खेती में और कौन-कौन शामिल हो सकता है और नशीली वस्तुओं की तस्करी से कोई बड़ा गिरोह तो नहीं जुड़ा है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com