झांसी न्यूज़ | मोंठ क्षेत्र में हाईस्कूल की परीक्षा देने गई एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने एक युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश के दतिया जिले की रहने वाली महिला ने मोंठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है और परीक्षा देने के लिए ननिहाल में रह रही थी। 11 मार्च 2025 को जब वह अंतिम पेपर देने गई, तो परीक्षा के बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने कई जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
महिला ने आरोप लगाया कि दतिया जिले के ग्राम सुनरया नाला का निवासी शनि पुत्र राजू जोशी भी उसी दिन से गायब है। उसे शक है कि युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा की तलाश जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com