चित्रकूट न्यूज़ | चित्रकूट जिले के सरधुंआ के लामियारी गांव में एक मजदूर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के घूंपाइ गांव निवासी बंटी (पुत्र कमलेश) के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीने से जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियों में पेंटिंग का काम कर रहा था।
कैसे हुई घटना?
सोमवार को गांव में काम करने वाले कुछ लोगों ने बंटी को फांसी के फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही बंटी की आत्महत्या की खबर उसके परिजनों तक पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बंटी अपने परिवार का आर्थिक रूप से सहारा था और मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
क्या कह रही पुलिस?
थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन फिलहाल इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
क्या हो सकती है वजह?
बंटी की आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने किसी निजी परेशानी के कारण यह कदम उठाया या फिर किसी अन्य कारण से वह मानसिक तनाव में था।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com