झांसी के जंगल में नर कंकाल मिलने से सनसनी, पास में पड़े मिले कागजों से जांच शुरू

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के रावतपुरा गांव के जंगल में सोमवार को एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।



मिले अहम सुराग

पुलिस को घटनास्थल से एक ट्रेन टिकट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं। इनसे मृतक की पहचान करने में मदद मिल सकती है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि ये दस्तावेज कंकाल से संबंधित हैं या किसी अन्य व्यक्ति के हैं।


गांव में दहशत

इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि इलाके में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हाल ही में कोई व्यक्ति लापता हुआ था या नहीं।

पोस्टमॉर्टम से होगा खुलासा

पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारण और समय का पता चल सकेगा। वहीं, दस्तावेजों की जांच कर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top