ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रायपुर गांव में सुनीता लोधी का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताते हुए पति जितेंद्र लोधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पति से विवाद के बाद फांसी
मृतका की 12 वर्षीय बेटी ने बताया कि उसकी मां ने पिता को शराब पीने से रोका था, जिस पर पिता ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने सुनीता को घसीटते हुए कमरे में ले जाकर पीटा। इसके बाद सुनीता रस्सी लेकर कमरे में गईं और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब चाचा पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। छह साल के बेटे प्रभात ने भी पिता द्वारा मारपीट की बात कही।
पहले भी हो चुकी थी शिकायत
मृतका के भाई सतीश राजपूत के अनुसार, सुनीता की शादी 12 साल पहले जितेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही घरेलू विवाद चलते रहे, लेकिन पिछले दो साल से पति शराब पीकर लगातार मारपीट कर रहा था। इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी। शनिवार रात जितेंद्र ने लाठी, डंडे और पत्थर से सुनीता को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उसने सुनीता का मोबाइल छीन लिया और कहा कि या तो फांसी लगा ले या ट्रेन के आगे कूद जाए।
पुलिस कर रही जांच
थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com