जालौन में हाईवे पर हादसा, जलते वाहन में फंसे चालक की मौत

आशुतोष नायक
0


जालौन न्यूज़ | जालौन के एट थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्राम गिरथान के पास एक डीसीएम वाहन का टायर फटने से वह बेकाबू हो गया और आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई।



चालक केबिन में फंसा, क्लीनर ने बचाई जान

हादसे के दौरान डीसीएम का चालक अंकित चौरसिया केबिन में फंस गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंकित झांसी के भट्टा गांव थाना सदर बाजार का निवासी था। वहीं, क्लीनर ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली।

दोनों वाहन जलकर हुए खाक

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक डीसीएम और ट्रक दोनों जल चुके थे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला और हाईवे एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के लिए शव सुरक्षित रखा गया।

हाईवे पर जाम, पुलिस ने यातायात बहाल कराया

दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और टोल कर्मियों ने मिलकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top