पिता को बचा लिया, लेकिन बेटा नहीं रुका, ट्रेन से कटकर दी जान

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हाजीपुरा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मंगलवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पिता ने भी जान देने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



बंटवारे और शादी को लेकर था झगड़ा


गांव के अयोध्या प्रसाद खेती-किसानी करते हैं। उनके दो बेटे हैं—गणेश और अर्जुन (24)। अर्जुन शादी और जमीन के बंटवारे की मांग को लेकर परिवार से झगड़ता था। परिजनों ने बताया कि वह शराब का आदी था और अक्सर विवाद करता था।


पिता को ट्रैक पर देख बचाया, लेकिन बेटा चला गया


मंगलवार को अर्जुन का पिता से झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर अयोध्या प्रसाद आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर चले गए, लेकिन खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया और समझाकर घर ले आए।


ट्रेन के आगे कूदा अर्जुन


पिता के घर लौटने के कुछ ही घंटे बाद अर्जुन घर से निकला और गढ़मऊ गांव के पास झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर पहुंचा। जैसे ही ट्रेन आई, उसने छलांग लगा दी। ट्रेन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस जांच में जुटी


बड़ागांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top