मौदहा लूटकांड का 12 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर न्यूज़ | हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।


कैसे हुई थी लूट की वारदात?

मंगलवार शाम को मौदहा कस्बे के मीरातालाब स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को रोककर लूटपाट की। पीड़ित कामता प्रसाद अपने घर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचे की नोक पर मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और 7,300 रुपये छीन लिए। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और सीओ मौदहा अनीता पहल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी।

12 घंटे के अंदर पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस ने लूट में शामिल तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।

👉 दो आरोपी सिजनौडा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार

  • साहिल बाबू (19), निवासी अरतरा मोड़ – इसके पास से लूट के ₹2,800 और एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
  • सुबराती अहमद (20), निवासी इलाहीतालाब – इसके पास से लूटे गए ₹2,650 और आधार कार्ड मिला।

👉 तीसरा आरोपी मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

  • जमशेदउद्दीन, निवासी चौधराना – यह कमहरिया रोड पर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इसके पास से लूट के ₹900, पीड़ित का मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और एक तमंचा-कारतूस बरामद हुआ।

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस जांच में पता चला कि जमशेदउद्दीन पहले से एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब लूट और मुठभेड़ के मामले में उसके खिलाफ पांचवां मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस का बयान

सीओ मौदहा अनीता पहल ने बताया कि,
"घटना के बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूट के सामान के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी जमशेदउद्दीन मुठभेड़ में घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।"

स्थानीय लोगों में राहत, पुलिस की सराहना की 

इस तेज कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी अपराध पर इसी तरह लगाम कसी जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top