टीकमगढ़ में सफाई का संकल्प, कलेक्टर ने खुद उठाई झाड़ू

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर की पहाड़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने किया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, मंदिर समिति के सदस्यों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर श्रमदान किया। पहाड़ी क्षेत्र में फैले कचरे को हटाया गया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।




पहाड़ी पर कचरे की भरमार, श्रद्धालुओं की लापरवाही बनी वजह


मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालु अक्सर प्रसाद की खाली पन्नियां, नारियल और फूल आदि पहाड़ी पर फेंक देते हैं। भंडारे के बाद दोने-पत्तल वहीं छोड़ दिए जाते हैं, जिससे पहाड़ी क्षेत्र में गंदगी बढ़ती जा रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने स्वयं सफाई अभियान में हिस्सा लिया और लोगों को जागरूक किया।


ग्राम दुर्गानगर में हुई बैठक, स्वच्छता बनाए रखने की अपील


सफाई अभियान के बाद कलेक्टर ने ग्राम दुर्गानगर में स्थानीय लोगों की बैठक ली और उनसे मंदिर परिसर और पहाड़ी क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।


कलेक्टर ने इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं। कोई भी सड़क पर कचरा या प्लास्टिक नहीं फेंकता, जिससे शहर स्वच्छ रहता है। उन्होंने इसी तरह टीकमगढ़ में भी स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।


मंदिर समिति और स्थानीय लोग भी आए आगे


कलेक्टर की पहल से प्रेरित होकर मंदिर समिति और स्थानीय नागरिकों ने भी संकल्प लिया कि वे पहाड़ी क्षेत्र में गंदगी नहीं फैलने देंगे। मंदिर समिति ने यह भी आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को कचरा उचित स्थान पर डालने के लिए जागरूक किया जाएगा और कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी।


कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि यदि सभी नागरिक सफाई को लेकर गंभीर होंगे, तो न केवल मंदिर और पहाड़ी क्षेत्र स्वच्छ रहेगा बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मंदिर समिति से यह भी अनुरोध किया कि वे समय-समय पर सफाई अभियान चलाते रहें और श्रद्धालुओं को जागरूक करें।


सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर


इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी सफाई अभियान में भाग लिया और लोगों से अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि टीकमगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी नागरिकों को मिलकर प्रयास करना होगा।


इस अभियान के बाद स्थानीय लोग भी सफाई के महत्व को समझते नजर आए और उन्होंने कचरा न फैलाने का संकल्प लिया। इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बल्देवगढ़ की यह पहाड़ी और मंदिर परिसर स्वच्छ और सुंदर बना रहेगा।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top