टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले की प्रतिभाशाली छात्रा कु. आराध्या अनिल मिश्रा ने अपनी काबिलियत से राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। अब वह मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के तत्वावधान में लीप फॉर वर्ड एवं निहार शांति पाठशाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैम्पियन का आयोजन भोपाल के प्रगत शैक्षिक संस्थान परिसर में हुआ। इसमें प्रदेशभर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
टीकमगढ़ जिले की पलेरा स्थित सीएम राइज स्कूल, खरऊआपुरा कैंपस की कक्षा 2 की छात्रा आराध्या ने इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी और स्टेट चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। उन्हें ट्रॉफी, गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
आराध्या की इस उपलब्धि पर भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में उनके मार्गदर्शी शिक्षक राम कुमार नायक को भी प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के एपीसी (अकादमिक) मनोज कुमार गुप्ता, मॉडल स्कूल पलेरा के अंग्रेजी नोडल शिक्षक बी.एस. राजपूत, वरिष्ठ शिक्षक राजीव जैन और अभिभावक अनिल कुमार मिश्रा को भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
परिवार और शिक्षकों ने बढ़ाया हौसला
आराध्या की इस सफलता के पीछे उसके माता-पिता और शिक्षकों का अहम योगदान रहा। जिला परियोजना समन्वयक पी.आर. त्रिपाठी, संस्था प्राचार्य महेश रावत, बीआरसी भानु श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक कैलाश खरे, सीएसी कान्ताप्रसाद बाल्मीकि, लीडर गफ्फार खान, शिक्षिकाएं वंदना त्रिपाठी, अल्का तिवारी, रश्मि जैन, शारदा अहिरवार, प्रियंका और खुद उसकी बहन आरूषी मिश्रा ने हर कदम पर उसे प्रेरित किया और मार्गदर्शन दिया।
अब आराध्या की अगली परीक्षा मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता होगी, जहां वह मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। उसकी इस शानदार जीत से न केवल स्कूल, बल्कि पूरा टीकमगढ़ गर्व महसूस कर रहा है।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com