कोचिंग संचालक ने एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी

आशुतोष नायक
0

सागर न्यूज़ | सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक पर छात्र के अभिभावक से मिलिट्री स्कूल में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगा है। रकम लेने के बाद आरोपी फरार हो गया और फोन भी बंद कर लिया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



ऐसे हुई ठगी

मढिया विट्ठलनगर निवासी हरीश कोरी (48) ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा सागर के सदर क्षेत्र स्थित शौर्य एकेडमी सैनिक कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। कोचिंग संचालक योगेश गेहलोत ने भरोसा दिलाया कि वह उनके बेटे का दाखिला मिलिट्री स्कूल धौलपुर में करवा देगा। इस पर हरीश ने आरोपी को 1.50 लाख रुपये नकद और 2.65 लाख रुपये ऑनलाइन फोन-पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए।

रुपए लेकर भागा, धमकी भी दी

हरीश का आरोप है कि जब उन्होंने दाखिले को लेकर योगेश गेहलोत से संपर्क किया, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जब वे अपनी राशि वापस मांगने पहुंचे, तो आरोपी ने न केवल पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि जान से मारने और मारपीट करने की धमकी भी दी।

पुलिस कर रही जांच

हरीश कोरी ने इस ठगी की शिकायत कैंट थाना पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top