हाईटेंशन लाइन का कहर: बिना सूचना बिजली चालू, लाइनमैन झुलसे, एक की मौत

आशुतोष नायक
0

जालौन। गोहन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सरावन कंचनपुर स्थित 33 केवीए सब स्टेशन के गोहन फीडर पर बिजली कनेक्शन जोड़ते समय दो प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक लाइनमैन की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया।


बिजली सप्लाई चालू होते ही हुआ हादसा


घटना दादनपुर गांव में देवीचरन के खेत के पास हुई। यहां धंजा गांव निवासी राघवेन्द्र (24) और पजौनिया निवासी रिंकू (25) हाईटेंशन लाइन पर सिटडाउन लेकर काम कर रहे थे। इसी दौरान सब स्टेशन पर तैनात एसएचओ राजेश ने बिना किसी सूचना के बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, जिससे दोनों लाइनमैन करंट की चपेट में आ गए।


नीचे गिरते ही मची चीख-पुकार


करंट लगते ही दोनों झुलसकर नीचे गिर पड़े। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राघवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे रिंकू को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


जेई ने एसएचओ को ठहराया जिम्मेदार


सरावन कंचनपुर फीडर पर तैनात जेई राजकुमार वर्मा ने बताया कि एसएचओ राजेश ने बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली चालू कर दी, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top