महोबा के कबरई क्षेत्र में एक महिला के साथ अन्याय का मामला सामने आया है। महेवा गांव की रहने वाली काजल ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि साल 2024 में उसने अखिलेश नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन कुछ महीनों बाद हालात बदल गए।
ससुरालवालों ने किया अलग, पति ने भी छोड़ दिया साथ
काजल के मुताबिक, जब उसकी शादी को कुछ समय बीता, तो अखिलेश के घरवाले आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए। उन्होंने यह कहकर अखिलेश को अलग कर दिया कि उसकी पहले से शादी हो चुकी है। इस दौरान काजल अपने पति से लगातार संपर्क करने की कोशिश करती रही, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला।
गर्भवती काजल को नहीं मिल रहा सहारा
काजल इस समय सात माह की गर्भवती है। उसने बताया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा अखिलेश का है, लेकिन अब वह उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है। काजल का कहना है कि अखिलेश ने परिवार के दबाव में आकर उससे दूरी बना ली है और अब उसकी कोई मदद नहीं कर रहा है।
महिला थाने में लगाई गुहार
पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। उसका कहना है कि वह बेघर हो चुकी है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। उसने कई बार अखिलेश से बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी।
अब सवाल यह उठता है कि क्या काजल को न्याय मिलेगा? पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन पीड़िता को इंसाफ कब मिलेगा, यह अभी साफ नहीं है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta. Com