संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, फांसी से झूलता मिला शव

आशुतोष नायक
0

जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के पतराही गांव में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान 19 वर्षीय रोहनी निषाद के रूप में हुई है।



घटना के समय रोहनी घर के एक कमरे में अकेली थी। उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, रोहनी की शादी 16 मार्च 2024 को हुई थी। उसका मायका हमीरपुर जिले के चंडौत गांव में है, जबकि पति रोहित उर्फ रामकिशोर काम के सिलसिले में हैदराबाद में रहता है।


परिजनों को घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया। ससुराल पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


चौकी इंचार्ज खेमचंद ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुठौंद थानाध्यक्ष अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मौत की वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। फिलहाल, मायके वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top