निवाड़ी में चोरों का आतंक! दो घरों से जेवर-नकदी उड़ाई

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़। निवाड़ी जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला बुधवार-गुरुवार की रात सेंदरी थाना क्षेत्र के शक्ति भैरव गांव का है, जहां अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर डाली। चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।



रात में घरों में घुसे चोर, अलमारियां तोड़ीं

चोरों ने गांव के निवासी राजा यादव और प्यारेलाल कुशवाहा के घरों को निशाना बनाया। उन्होंने अलमारियां तोड़कर उसमें रखे गहने और कीमती सामान निकाल लिया। घटना का खुलासा गुरुवार सुबह हुआ, जब परिजनों ने घर के बिखरे सामान को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।


गांवों में बढ़ रही चोरी, पुलिस पर सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। इससे पहले कुडार और तरीचर कलां गांव में भी लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है।


पुलिस का दावा – जल्द पकड़े जाएंगे चोर

निवाड़ी जिले के एसडीओपी मनमोहन बघेल ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का मानना है कि इस वारदात के पीछे बाहरी चोर गिरोह का हाथ हो सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाए।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top