हमीरपुर न्यूज़। हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। मदारपुर गांव की रहने वाली रामप्यारी की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह रोज की तरह अपनी भैंसों को नहलाने चंद्रावल नदी गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं।
नदी गईं, फिर नहीं लौटीं
रामप्यारी सुबह भैंसों को नहलाने नदी गई थीं। वहां पानी में उतरने के दौरान अचानक गहरे हिस्से में चली गईं। जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो परिवारवालों को चिंता हुई। वे जब नदी किनारे पहुंचे तो भैंसें तो मिल गईं, लेकिन रामप्यारी का कोई पता नहीं था।
नदी में तलाशा तो मिला शव
परिजनों और गांव वालों ने नदी में तलाश शुरू की। गहरे पानी में खोजने पर रामप्यारी का शव मिला। घटना की सूचना मौदहा कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मुंबई में मजदूरी करता है परिवार
पड़ोसी रमेश कुमार ने बताया कि रामप्यारी का पति नंदकिशोर और बेटा मुंबई में मजदूरी करते हैं। मृतका के पांच बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मुंबई में रह रहे पति और बेटे को भी सूचना दे दी गई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com