झांसी के 10 हजार गरीब परिवारों को मिलेगा सहारा, सरकारी योजनाओं से होगा बदलाव

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी जिले के 10 हजार अति निर्धन परिवारों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनका जीवन स्तर सुधारा जाएगा। प्रशासन ने इन परिवारों को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा।


कई परिवार थे पात्र, फिर भी नहीं मिला लाभ


सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव या अन्य कारणों से कई परिवार इनका लाभ नहीं ले पाते। यही वजह है कि वे गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आ पा रहे थे। इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले की सभी 496 ग्राम पंचायतों में सर्वे कर 10 हजार अति निर्धन परिवारों की सूची तैयार की है।


अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कौन-से परिवार किन सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। इसके बाद उन्हें उन योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


किन योजनाओं से जुड़ेगा गरीब वर्ग?


इस योजना के तहत गरीब परिवारों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, श्रम विभाग की योजनाएं, कौशल विकास मिशन, ग्रामीण आजीविका मिशन और महिला-बाल विकास योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।


मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि चिन्हित परिवारों की मदद के लिए प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर ली है। जल्द ही लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top