जन्मदिन में आया मासूम खेलते-खेलते कुएं में गिरा, मौत

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़। जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम पड़कुला में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। पांच साल का मासूम कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।



खेलते-खेलते चला गया कुएं के पास


मध्य प्रदेश के दतिया में वन विभाग में वाहन चालक आकाश प्रजापति अपनी पत्नी भारती देवी, बेटे जतिन और बेटी के साथ बहन पूजा के बेटे के जन्मदिन समारोह में आए थे। शनिवार शाम को जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान जतिन खेलते-खेलते घर से करीब 50 मीटर दूर बने कुएं तक पहुंच गया और अचानक गिर गया।


रात में तलाश हुई तो कुएं में मिला शव


परिवारजन और रिश्तेदार जन्मदिन समारोह में व्यस्त थे। जब रात करीब 9 बजे जतिन नहीं दिखा तो उसकी तलाश शुरू हुई। काफी ढूंढने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। रात 11 बजे कुछ लोगों ने टॉर्च की रोशनी में कुएं में देखा तो वहां जतिन का शव नजर आया।


अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका


घटना की सूचना गोहन थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की मदद से बच्चे का शव बाहर निकाला गया और उसे तुरंत सीएचसी जालौन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक संजय यती ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top