झांसी न्यूज़ | झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भतीजों ने अपने 53 वर्षीय चाचा रामकिशोर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। रामकिशोर ने 13 दिन पहले महाकुंभ से आई एक महिला से गांव के मंदिर में शादी की थी, जिसे लेकर भतीजों में नाराजगी थी। हत्या के पीछे 60 लाख रुपए के मुआवजे की रंजिश भी सामने आई है।
खेत में पानी देने को लेकर भड़का विवाद
शनिवार रात रामकिशोर अपने खेत में पानी लगाने गया था। खेत में पहले से मौजूद उसके चचेरे भाई के बेटों पवन और मुकेश ने पानी देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने मिलकर रामकिशोर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल रामकिशोर को परिजन घर ले गए, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
शादी और मुआवजे को लेकर थी खुन्नस
रामकिशोर की पत्नी की मौत हो चुकी थी और उसके कोई संतान भी नहीं थी। 20 फरवरी को वह प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया था, जहां से एक महिला को लेकर लौटा। 23 फरवरी को उसने गांव के मंदिर में शादी कर ली और पूरे गांव को दावत दी। इस शादी को लेकर परिवार में काफी विवाद था। भतीजों को लगता था कि चाचा को मिलने वाले 60 लाख के मुआवजे पर महिला का हक हो जाएगा। इसी को लेकर आए दिन ताने दिए जाते थे।
पुलिस ने एक आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया
पुलिस ने हत्या के आरोपी पवन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com