ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के तालबेहट में एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित युवक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
बस स्टैंड के पास घेरकर की मारपीट
पीड़ित अनुज (20) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 मार्च की सुबह 11 बजे वह झांसी जाने के लिए तालबेहट बस स्टैंड पर जीआईसी स्कूल के पास खड़ा था। इसी दौरान गनेशपुरा गांव के रहने वाले अभिषेक और लालू अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने पहले अनुज के साथ गाली-गलौज की और फिर उसे घेरकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा।
रुपए छीनकर बनाया वीडियो
मारपीट के दौरान आरोपियों ने अनुज के पास मौजूद रुपए भी छीन लिए। इसके बाद उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा और पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
दोनों पक्षों ने लगाए आरोप
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। अनुज ने अभिषेक और लालू समेत चार लोगों पर लूट और मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि दूसरी ओर, आरोपियों ने भी अनुज पर झगड़ा शुरू करने का दावा किया है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपियों की तलाश जारी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com