ललितपुर में ऑनलाइन सट्टे को लेकर हंगामा, एजेंट से हथियार के दम पर मांगे पैसे

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सट्टे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए बड़े सटोरियों ने अपने ही एजेंट के घर पहुंचकर उसे धमकाया और हथियार दिखाकर पैसों की मांग की। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।



मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के आजादपुरा मोहल्ले का है, जहां सुजान सिंह कुशवाहा नामक युवक एसके फोटोग्राफी और लाइफ लाइन जिम चलाता है। वह टीवीएस 99 डॉटकॉम, आरसीटी99 डॉटकॉम और बाईओएक्स99 डॉटकॉम जैसी ऑनलाइन सट्टा साइट्स के लिए लोगों को आईडी उपलब्ध कराता था। यह आईडी वह दतिया के बसई निवासी जैन साहब से लेकर आगे बांटता था।

बताया जा रहा है कि इंद्रपाल यादव उर्फ इंदल, अंगद यादव, धर्मेंद्र साहू, सक्षम तिवारी, आकाश राय, अज्जू गोस्वामी, अनस और कुछ अन्य लोग इस ऑनलाइन सट्टे में शामिल थे। चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच के दौरान इन लोगों ने बड़ी रकम गंवा दी।

16 मार्च की शाम को आरोपी सुजान के पास पहुंचे और उससे मारपीट की। उन्होंने तमंचा दिखाकर 5 लाख रुपये देने की मांग की। अपनी जान बचाने के लिए सुजान ने इंदल को 17 हजार रुपये दे दिए, लेकिन आरोपी लगातार उसे धमकाते रहे।

पुलिस ने इंदल यादव, अंगद यादव और अडानी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top